डॉ. कुमार विनोद - बांसडीह, बलिया (उत्तर प्रदेश)
अधीर मत हो मन - कविता - डॉ. कुमार विनोद
बुधवार, नवंबर 04, 2020
गोधूली की बेला में
मेरी उम्मीदें
डरपोक सांझा चुल्हे की तरह अर्थहीन जिंदगी के अस्तित्व को समेटे
मुक्ति की छटपटाहट से उपजे सवालों पर
सशंकित कर देते है।
बच्चों के सही दिशा में
जाना या न जाना
मेरे स्वप्न के पंख लगाकर
वे निश्चित ही उड़ेगे
उड़ रहे है
झ्द्रधुनष छूकर लौट आने की क्षमता भी है उनमें
हर सुबह उम्मीद बटोरता हूँ
शाम को अपने आपको बिखरता पाता हूँ
फिर भी डगमगाता नही हूँ मै
आत्मबल प्रदान करते है ये सपने
सपने सिविल सर्विसेज के
पी सी एस के
प्रोफेसर बनने के
और बहुत कुछ
जो मेरे निजी सपने थे
नितान्त अपने
मै कैसे कह दूँ कि ये मेरे सपने
क्यों पूरे नही हुये?
बोझ नही डालना चाहता
इसीलिए बिना कुछ कहे ही
उन सपनों को पूरा करने की उम्मीद लिये घूमता फिरता हूँ
मेरे सपने उनके सपने एक ही है
इसीलिये
मेरा जमीर मुझे कहता है
आपके सपने उनके सपने के साथ सच होंगे
मन डगमगाता है पर
समझाता हूँ उसे
अधीर मत हो मन।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर