मोहम्मद मुमताज़ हसन - रिकाबगंज, टिकारी, गया (बिहार)
ख़ुदा जब इम्तिहान लेता है - ग़ज़ल - मोहम्मद मुमताज़ हसन
बुधवार, नवंबर 04, 2020
हाल बन्दों का जान लेता है,
ख़ुदा जब इम्तिहान लेता है!
ख़ौफ़ दुश्मनों का है शायद,
मकां में वो अमान लेता है!
चीखता है सन्नाटा शहर में,
जान किसकी इंसान लेता है!
ज़मीं पे लड़खड़ाते हैं कदम,
और सर पे आसमान लेता है!
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos