रमेश चंद्र वाजपेयी - करैरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
समय नही है - कविता - रमेश चंद्र वाजपेयी
गुरुवार, अक्तूबर 22, 2020
इंसान का सोच
इतना ओछा हो गया है
और वेझिझक हो
भयभीत परिस्तिथि में
कनी काट कर आगे बढ़ जाता है
और सहज तरीके से कहने लगता है
यार समय नही है।
रोड पर कहराती
इंसानियत को
अनदेखी कर
आगे बढ़ जाता है
क्योकि समय नही है।
माँ बाप के
अरमानो का
गला घोट कर
कहता बेटा सॉरी डैडी
समय नही है।
ओ मेरे दोस्त
आयो मेरे पास
सुख दुख की बाते
करे और समस्याओं से
भरा जी हल्का करे
दोस्त तुम ठीक कहते हो
पर यार समय नही है।
पत्नी कहती पति से
आज तो संडे है?
ढेर सारी बाते करेंगे
बच्चों को कही
घुमाने ले जाएंगे।
पर पति कहता
प्रिय फिर कभी
क्योंकि आज
समय नही है।
चूका किसान
समय का
नही ठिकाने लगता है
हाड़ तोड़ मेहनत करता
फिर भी भूखा भूखा
से लगता है
वो मिलन के मेले छोड़
बनावटी हंसी से कहता
भईया समय नही है।
अफसरों ने अधीनस्थ
कर्मी को इतना
बाँध रखा है कि वह
भी वेहिचक कहता है
समय नही है।
इस समय की उहा पोहने
रिस्तो को किया तार-तार
मिलने का अस्वासन देता वार - वार
क्योंकि समय नही है।
वेवसी ओर जरूरत ने किया
समय का अहार
और मानव और मानवता
का किया वांटा धार
दोस्तो अपने सोच को
अवरुद्ध मत करो
इंसान व इंसानीयत से
खूब प्रेम करो
दिल पर आघात
लग जाता है
जब आप कहते है कि अब
समय नही है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर