कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
पत्ता गोभी - नज़्म - कर्मवीर सिरोवा
गुरुवार, अक्टूबर 22, 2020
मिरे दर पर हुजूम में,
साथी कोई पुराना आया हैं।
अजीजों की बज़्म में,
क़त्ल का फ़रमान आया हैं।
मोहब्बत के खेल में,
जाम तिरा ख़्याल आया हैं।
अर्ज कोई इरसाद हुई,
मासूम का अंत आया हैं।
तिरे पत्तों की देख जवानी,
बज़्म में इश्क़ आया हैं।
क्यूँकर मुझें तिरे गोल
मुखड़ें पर रहम आया हैं।
सिहर उठी वो देख तिमिर,
क्यूँ तू मिलने आया हैं।
आँचल मिरा उतारने कोई,
बनके दुशासन आया हैं।
मोहब्बत का रंग भरने,
बज़्म में साक़ी आया हैं।
बहिश्त से फरिश्ता कोई,
लेके मिरा नाम आया हैं।
मुंतज़िर लबों पे शराब,
गोया मिरा काल आया हैं।
अजीजों की बज़्म में,
क़त्ल का फ़रमान आया हैं।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर