नीरज सिंह कर्दम - असावर, बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश)
जाति की खातिर - कविता - नीरज सिंह कर्दम
बुधवार, अक्तूबर 14, 2020
जाति की खातिर
बचा रहे हैं बलात्कारी को
न्याय कैसे मिलेगा
अपराधी बना रहे हैं पीड़िता को ।
दलित की बेटी, दलित की बेटी
मीडिया रोज चिल्लाती है
गुनाहगारों की जाति बताने से
मीडिया क्यों कतराती हैं ।
वो कौन है ?
क्यों उन्हें सरंक्षण दिया जा रहा है ?
जो बलात्कारियों के पक्ष में उतरा है सड़कों पर,
रोज कई कई गांवों की पंचायत लगा रहा है ।
अपराधी को बचाने में जुटे अब लोग हैं
पंचायत फरमान सुनाती, वो लोग निर्दोष हैं
घर वालों ने ही मारा बेटी को,
बलात्कारी नही वो सब निर्दोष हैं ।
दोषियों को बचाने की कोशिश पूरी है
इंसाफ कैसे मिले, शासन प्रशासन की हां हुजूरी है
लोकतंत्र अब रोता है, कत्लेआम जब होता है
संविधान पर हर प्रहार गहरा होता है ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर