दुनिया के रखवाले - कविता - सुषमा दीक्षित शुक्ला

दुनिया के रखवाले तुझ पर ,
अर्पण मेरा तन मन धन ।

तू दाता है परमपिता है ,
तू ही जीवन और मरन ।

नजरें कभी न फेरो हे! प्रभु ,
इतनी सी फरियाद मेरी ।

भूल चूक  सब क्षमा करो प्रभु ,
दुनिया हो आबाद तेरी ।

सारी दुनिया रूठ भी जाये ,
तुम ना रूठो परमपिता ।

सारी दुनिया अगर त्याग दे ,
नही त्यागते मात पिता ।

तेरा धन है तेरा मन है ,
तेरा ही ये तन मेरा ।

तेरा सबकुछ तुम्हें समर्पित ,
क्या लागे इसमें मेरा ।

सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उ०प्र०)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos