शेखर कुमार रंजन - बेलसंड, सीतामढ़ी (बिहार)
मेरी कामना - प्रार्थना - शेखर कुमार रंजन
शनिवार, जुलाई 04, 2020
मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि, हे ईश्वर जो कुछ भी सकारात्मक सोचू उसे मै पूरा करूँ। चाहे कितनी भी बाधाएं आए मैं डटकर उसका मुकाबला कर सकूँ, मैं थककर ना रूकूँ और ना ही किसी से डरूँ ऎसी शक्ति प्रदान करो। हे प्रभु मुझेमें तुम सदैव स्वच्छ विचार उत्पन्न करना। मुझे ब्रह्मांड के उन तमाम शक्तियों से जोड़ना जो सकारात्मक ऊर्जा और सकारात्मक सोच को बढ़ाने का कार्य किया है। हे प्रभु मेरी इच्छा को पूरा करने के लिए आप ब्रह्मांड के अन्य शक्तियों को संदेश भेज दो न। हे प्रभु मैंने सुना है, कि यदि हमारी प्रतिज्ञाओं में दम हो, तो पूरी क़ायनात हमारी इच्छाओं को हकीकत में बदलने के लिए हमारी मदद करने लगती है। हे प्रभु मुझे श्रेष्ठ कार्यों की ओर प्रेरित करना और मेरी इच्छित परिणामों को आकर्षित करना। हे प्रभु मै जो भी चाहूँ उसी ओर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सकूँ। हे ईश्वर मैं सभी का भला कर सकूँ किसी का बुरा न करूं ऐसी शक्ति देना।हे प्रभु मुझे ऎसी शक्ति दो की मैं अपने मंजिल से भटकूँ नहीं। हे ईश्वर मुझे बहुत सारी उपलब्धियां हासिल करनी है। मुझे अपने सपनों को साकार करना है, मै अपने सपनों को साकार कर सकूँ इतनी शक्ति प्रदान करों। हे प्रभु मेरे अंदर प्रबल इच्छा शक्ति विराजमान है इसे कम ना होने देना। हे ईश्वर कोई मेरी आलोचना भी करें तो मैं ना घबराऊ ऐसी शक्ति प्रदान करों। हे प्रभु मुझे ऎसी शक्ति देना की हर जगह स्वीकारा जाऊं। हे ईश्वर मुझे ऐसा बनना है, की मैं दुनिया की दिग्गजों में अपना नाम अंकित कर सकूँ। हे जीवनदाता बस कम से कम मुझे इतनी जिंदगी जरूर दे-दो की मै अपने सपनों को साकार कर सकूँ। हे प्रभु मैंने सिर्फ अपनों से पाया ही पाया हैं। उन्हें कुछ दे सकूँ इस काबिल बना दो। हे ईश्वर इतनी शक्ति मुझे देना की, मेरे मन का कभी विश्वास कम ना हो। हे प्रभु मुझे भी इस संसार को संतुलित करने का एक अवसर प्रदान करो। हे प्रभु मै इस संसार में फैले अँधेरों को दूर करने के लिए कम से कम एक दीप प्रज्वलित कर सकूँ ऐसा बना दो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर