कर रहा हूं अनुकरण मैं
आजकल श्री राम का
जिस नाम में सब काम हैं
और वीरता,गंभीरता
अनुकरण करते रहे जब
सब धरा के वीर भी
कर दिया सब दान अहा
मातृभूमि के नाम जो
आजीवन शील पवित्र और
कठिन सब साधना
विधि विधान छोड़ कर
माँ शक्ति की आराधना
महाविशाल विवेकता और
कौशल्या पुत्र राम हैं
कष्ट सब सहे धरा के
नाम जिनका श्री राम हैं
भीष्म सी अटल प्रतिज्ञा
और सर्वथा मर्यादित
लाख बाणों में बीन्धे
सजे वो सीतापते राम हैं
आदर्श जन संसार मे
मर्यादापुरुषोत्तम राम हैं
सम्पूर्ण सृष्टि लोक में
नाम एक ही बस राम हैं।
जालाराम चौधरी - बाड़मेर (राजस्थान)