हारेगा जंग कोरोना - कविता - समुन्दर सिंह पंवार


ये हारेगा जंग कोरोना , तुम भयभीत मतना होना
बस रखनी हैं सावधनी
लोक डॉउन का पालन करना सारे हिंदुस्तानी

अपने - अपने घरों में रहकर कोरोना को हराना है
जब भी घर से बाहर निकले मुँह पे मास्क लगाना है
ना हाथ किसी से मिलाना है , मत करना ये नादानी
लोक डॉउन का पालन करना सारे हिंदुस्तानी

पूरा सहयोग करना है डॉक्टर और जवानों का
हर जरूरत मन्द को लाभ मिले सरकारी अनुदानों का
कहना मानो विद्वानों का , ना आवे कोई परेशानी
लोक डॉउन का पालन करना सारे हिंदुस्तानी

देशभक्त होने का हम सबने परिचय देना है
सावधनी पूरी रखनी है ना रिस्क कोई भी लेना है
अब छाईं गम की रैना है , फिर आये सुबह सुहानी
लोक डॉउन का पालन करना सारे हिंदुस्तानी

समुन्दर सिंह कहे इस जंग को हम जीत कर दिखाएंगे
सारे हिंदुस्तानी मिलकर अब कोरोना को हराएंगे
एक - दूजे को समझाएंगे , ना कोई करे शैतानी
लोक डॉउन का पालन करना सारे हिंदुस्तानी


समुन्दर सिंह पंवार
रोहतक, हरियाणा

Join Whatsapp Channel



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos