राजेश राजभर - पनवेल, नवी मुंबई (महाराष्ट्र)
गाँव की छाँव - कविता - राजेश राजभर
शुक्रवार, नवंबर 24, 2023
अब नहीं रहना चाहता, कोई गाँव में,
आम, नीम, पीपल, महुआ की छाँव में।
क्या यही यथार्थ है! हमारे गाँव का!
शहर जा रहा, हर आदमी तनाव में।
अब नहीं रहना चाहता, कोई गाँव में॥
पनघटों पर अब नहीं पानी की प्यास,
हल जोताई छोड़! नहीं हरवाहा उदास।
दूरियाँ घटने लगी, सेवक-बबुआई की–
आज संतति को यक़ीन है बदलाव में।
अब नहीं रहना चाहता, कोई गाँव में॥
घुघूरी चटनी, चोखा, चोटा कौन पीए,
बंधुआ मज़दूरी जीवन कौन जिए।
टूट रहा अभिमान, भहराई ज़मींदारी,
बन्धन मुक्त तरुणाई, उड़ती असमान में।
अब नहीं रहना चाहता कोई गाँव में॥
ऊँच-नीच हुक्का-पानी जटिल कुरीति,
अर्थहीन है पाखंडों की खंडीत नीति।
असंख्य प्रतिभाओं के धनी "तरुण",
रुचि नहीं रखते! जातिवादी टकराव में।
अब नहीं रहना चाहता, कोई गाँव में॥
अंततः गाँव भी स्वीकार करेगा नवयुग,
समानता के पथ पर खड़ा होगा धर्मयुग।
सड़ी-गली रूढ़िवाद से निजात मिलेगी,
एक दिन बदलाव होगा, हमारे स्वभाव में।
अब नहीं रहना चाहता, कोई गाँव में॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर