रमाकांत चौधरी - लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)
याद तुम्हारी मैं बन पाता - गीत - रमाकान्त चौधरी
शनिवार, नवंबर 25, 2023
याद तुम्हारी मैं बन पाता तो जीवन जीवन होता।
मुझे बुलाती ख़्वाबों में तुम अपना मधुर मिलन होता।
रोज़ मुझे तुम लिखती पाती,
उसमें सब सपने लिखती।
जितने ख़्वाब सँजोए मैंने,
उनको तुम अपने लिखती।
लिखती प्रियतम मुझको अपना,
मुझपर सब अर्पण होता।
याद तुम्हारी मैं बन पाता तो जीवन जीवन होता।
लोग नगर के सभी पूछते,
तुमसे मेरा हाल पता।
अधर तुम्हारे चुप ही रहते,
सबकुछ देते नयन बता।
दूर भले ही हम तुम रहते,
जन्मों का बंधन होता।
याद तुम्हारी मैं बन पाता तो जीवन जीवन होता।
तुम्हें चिढ़ाती सखियाँ सारी,
नाम हमारा ले लेकर।
झुंझलाती चिल्लाती सब पर,
ख़ुश होती तुम छिप-छिप कर।
मेरी छवि तुमको दिखलाता,
इक ऐसा दर्पण होता।
याद तुम्हारी मैं बन पाता तो जीवन जीवन होता।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर