गणेश भारद्वाज - कठुआ (जम्मू व कश्मीर)
मदमस्त पुष्प - कविता - गणेश भारद्वाज
मंगलवार, जून 27, 2023
आई थी मनभावन आँधी,
मेरे भी नीरस जीवन में।
जी भर उसने कोशिश की थी,
पर चमक नहीं थी सीवन में।
शंकाओं में पल बीत गए,
वो हार गए हम जीत गए।
था मान बड़ा ही आनन पर,
हो शासन जैसे कानन पर।
वो मस्त हवा में झूम रहे थे,
भ्रमरों का मुहँ चूम रहे थे।
कितने ही अलि देख रहे थे,
नयनों को बस सेक रहे थे।
अच्छी सीरत के साधक हम,
वो सूरत के व्यापारी थे।
जीवन पुष्प तलाश थे हम,
वो हर एक अलि पे भारी थे।
आकर मेरे दर पर उनका,
मद सारा चकनाचूर हुआ।
जो दर्प छिपा था भीतर मन,
वह पल में सारा दूर हुआ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर