शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली' - फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)
धरती का भूषण हैं पौधे - गीत - शिव शरण सिंह चौहान 'अंशुमाली'
रविवार, जुलाई 24, 2022
धरती का भूषण हैं पौधे
गिरे धरा जीवन बुझते।
उड़े पखेरू छोंड़ घोंसला
चींचीं चूजे रोते रहते
खा गईं चीलें कौवे नोंचें
हँसे बहेलिया आग जलाए
ठेकेदारी मौज मनाए।
प्रकृति सुन्दरी उजड़ रही है
निर्झर उसके आँसू बहते।
बिफरे बादल ले गए पानी
प्यासी धरा बिलखती
अन्न देवता भीख माँगते
लिए कटोरा उधर झाँकते
नयनों में है झील झलकती।
साहूकार बन गए विषधर
लहर ना आती दिन में डसते।
नदिया सूखी केवट रोए
शव भी अपना धीरज खोए
लकड़ी नहीं जलूँगा कैसे
और न गंगा में है पानी
यमदूतों नें गढ़ी कहानी।
कहीं न छाया और न काया
अपने ही अपनों को छलते।
प्राण वायु देते हैं पौधे
सघन कुंज के हरे घरौंदे
वन विभाग की भेंड़ चाल में
नहीं मिलेंगे खोजे जंगल
कोतवालों का जीवन मंगल।
कटती है साँसों की डोरी
यदि पौधे अब भी हैं कटते।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर