अमिता राज - शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)
माँ का पल्लू - कविता - अमिता राज
गुरुवार, मार्च 24, 2022
माँ के पल्लू में मिलेंगे दाग़
अपने लाल के मुँह से जूठन पोछने के,
माँ के पल्लू में मिलेंगे
लाल के आँखों से पोछे हुए
नेत्रजल के निशान।
माँ के पल्लू में बंधी मिलेगी
एक गुल्लक सी गाँठि
जिसमे बंधे होंगे अपने लाल के लिए
रुपया, दो रुपया।
कभी लाल की आँख में कुछ गिरे तो
माँ अपने पल्लू को गोल बना,
फूँक मारकर, गरम करके
आँख में जब लगाएगी
तो लाल की आँखों का दर्द
कम हो जाएगा।
कभी माँ का पल्लू
लाल के हाथ पोछने वाला
अंगौछा बन जायेगा।
तो कभी लाल के चोट लगने पर
पल्लू ज़ख़्म पर बंधने वाली
पट्टी बन जाएगा।
कभी पल्लू सर्द रातों में
लाल को ढकने वाला
मोटा कम्बल बन जाएगा।
तो कभी पल्लू बरसात में
लाल के सर पर ढंकी
छतरी सा नज़र आएगा।
कभी पिता से डाँट पड़ते समय
लाल दीवार रूपी पल्लू की
ओट में छिप जाएगा।
तो कभी भीड़ में लाल
खो जाने के डर से,
पल्लू को माँ की उँगली समझ
पकड़ा नज़र आएगा।
माँ के पल्लू में लाल को अपना
पूरा संसार नज़र आएगा।
वहीं, विवाह उपरांत
अपनी माँ की परवाह करने
या उनकी बात सुनने पर,
लाल समाज द्वारा अपनी माँ के
पल्लू से बंधा हुआ कहलाएगा।
पर आज जीन्स और सूट के ज़माने में,
माँ का पल्लू हमे कहीं
खोता हुआ नज़र आएगा,
पर इससे माँ का अपने लाल के प्रति
प्रेम कम नहीं हो जाएगा।
कविता में "लाल" शब्द बेटा/बेटी दोनो के लिए उपयोग किया गया है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर