जॉयस जया रौनियार - काठमांडू (नेपाल)
बिदाई : एक पिता का दर्द - कविता - जॉयस जया रौनियार
शुक्रवार, मार्च 04, 2022
नन्ही सी बगिया का फूल आज होके चली पराई,
देख पिता कि मन और आँख भर आई,
पर होठो पे बस मुस्कान ही दिखाई।
जिन्हें हाथो से पालने को इतने ध्यान से झूलाया था,
वही हाथो से आज उसे किसी और संग भेजने का दिन आया था।
एक नए घर में, नए लोगो के संग,
जाने कैसे रखेंगे मेरी बेटी को उधर,
इस डर ने उन्हें बार-बार सताया था,
भाव वो मन के
उस पिता ने बहोत अच्छे से छुपाया था।
दर्द ये कई ज़ख़्मों से भी गहरा था,
ख़ुद के घर कि खिलखिलाती सी गुड़िया,
किसी और के संग ब्याहना ज़रूरी था।
बना के ख़ुद को पत्थर सा बेजान कुछ पल,
कर ही दिया बिदाई उसकी,
क्यूँकि ये मजबूरी ही सही पर ज़रूरी था।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर