अनिल भूषण मिश्र - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
बसंत - कविता - अनिल भूषण मिश्र
बुधवार, फ़रवरी 02, 2022
हे ऋतुराज प्रकृति भूषण बसंत!
तुम लाए धरा पर ख़ुशियाँ अनंत।
बागों में अमराई महकी,
डालों पर चिड़ियाँ चहकी।
सज गया है धरती का कोना-कोना,
खेतों में सरसों के फूल लगें हैं सोना-सोना।
बगीचों में रंग-बिरंगी कलियाँ खिली,
प्रेमी ने प्रेमी से मिलने की मतवाली चाल चली।
कोयल ने पंचम स्वर में अपना ताल मिलाया है,
देखो कामदेव का परचम सर्वत्र लहराया है।
नर-नारी, पशु-पक्षी सब में है नया उमंग,
कामदेव ने छेड़ दिया है एक अनोखी जंग।
भँवरे कलियों पर मँडराते हैं,
प्रेमी प्रेमिका को देख ललचाते हैं।
जन साधारण हो या संत,
सब पर छाया है बसंत।
संत भी भक्ति रस में डूब गया,
कैसे वह अपने प्रेमी से छूट गया।
प्रकृति स्वयं है आज कितनी सजी,
ख़ुद अपने प्रेमी बसंत से मिलने को खड़ी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर