ममता मनीष सिन्हा - रामगढ़ (झारखंड)
खिड़की के बाहर - कविता - ममता मनीष सिन्हा
सोमवार, नवंबर 29, 2021
खिड़की के बाहर दिखती है,
एक बड़ी विस्तृत सी दुनिया!
तो क्या खिड़की के बाहर अभी,
है सचमुच ही एक बड़ी दुनिया?
इच्छाएँ प्रतिपल जगती हैं,
खुली हवा में साँस लेने को,
पर हवा में चहुओर फैल गया है,
सुविधादायी यंत्र का विषैला धुआँ।
तो क्या खिड़की के बाहर अभी,
है हवा साँस लेने जीने लायक?
इच्छाएँ कुलाचे भरती हैं,
खुले आकाश में उड़ जाने को,
पर कल ही छोटी चिड़िया को,
एक बाज ने पकड़ा आकाश में।
तो क्या खिड़की के बाहर अभी,
है खुला आकाश उड़ने लायक?
इच्छाएँ हिलोरे मारती हैं,
निश्छल नदी बन जाने को,
पर अभी ही तो नदी को बाँध,
एक बड़ा मनोहारी डैम बना है।
तो क्या खिड़की के बाहर अभी,
हैं रास्ते नदी की निश्छलता लायक?
मेरी छुटकी की इच्छाएँ हैं,
घर के बाहर खेलने जाने को,
पर हाल में ही एक दानव ने,
पड़ोस की एक छुटकी को।
तो क्या खिड़की के बाहर,
है जगह बेटियों के लायक?
और क्या खिड़की के बाहर,
कभी खेल सकती हैं बेटियाँ?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर