डॉ॰ मीनू पूनिया - जयपुर (राजस्थान)
तेल और बाती - कविता - डॉ॰ मीनू पूनिया
सोमवार, अक्टूबर 04, 2021
जग प्रसिद्ध दीपक की नहीं, यह है
तेल और बाती की दर्द भरी कहानी,
अस्तित्व जिसका सदियों से गुमशुदा,
सब्र से सुनो आज तुम मेरी ज़ुबानी।
बचपन से सुनते आए कहावत
ना ईर्ष्या में स्वयं को जलाओ,
प्रेरणा लो जगमगाते दीपक से
इसी ज्यों जलना सीख जाओ।
जलना शब्द के दो बनाए अर्थ,
दीपक और ईर्ष्या की हुई तुलना।
ईर्ष्या को मिली संज्ञा नकारात्मक,
सकारात्मक बना दीपक का जलना।
कोरोना में गाँव पहुँची थी मैं भी,
बिजली कटी तो अंधियारी रात हुई।
जलता दीपक देखा मैंने तभी
तेल और बाती से भी मुलाक़ात हुई।
मायूस नज़रों से देखा मेरी तरफ़,
फर्श पर टपक-टपक शुरू हुई।
नानी कहे दीपक का तेल झरे,
लेकिन मुझे दिखे बात्ती रोती हुई।
दास्तान दर्द की मैं करूँ महसूस,
नानी री दीपक की रोशनी क्यों कही?
माटी का बना दीपक पहले ज्यों पड़ा,
तेल और बाती की तो उम्र घिस रही।
दीपक से जब होगा तेल ख़त्म,
बाती भी तो स्वत बुझ जाए।
दीपक की कर रहे क्यों जय जयकार,
रोशनी तो तेल और बाती से ही जगमगाए।
पुरातन काल से दफ़न हुआ जिनका नाम,
मीनू आज तुम्हें ज़ख़्मी कहानी बताए।
नहीं फैलता प्रकाश दीपक के जलने से
जगमग ख़ातिर तेल बाती जीवन गवाए।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर