अभिषेक श्रीवास्तव 'शिवाजी' - शहडोल (मध्य प्रदेश)
गुरु की महिमा - कविता - अभिषेक श्रीवास्तव 'शिवाजी'
रविवार, सितंबर 05, 2021
गुरु गुण से से परिपूर्ण रहते ज्ञान का मार्ग बताते हैं,
हमें सत्य के मार्ग में चलने को प्रेरणा सूत्र दिलाते हैं।
हमारी ग़लतियों को सुधार आगे बढ़ना सिखाते हैं,
गुरु की महिमा को प्रभु भी जग में महान बताते हैं।
गुरु होते हैं सरल छात्रों को स्वयं से ऊपर उठाते हैं,
शिखर तक पहुँचे, मंज़िल वह बच्चों को दिलाते हैं।
गुरु हमारे जीवन के कोरे काग़ज़ पर रंगीन बनाते हैं,
गुरु महान जो हमें स्वयं से भी ज़्यादा गुणी बनाते हैं।
कुल 5 बरस का था मैं, माँ ने मेरा हाथ शिक्षक को थमाया था,
तब मुझे पहली बार उन्होंने, द्वितीय गुरु का बोध कराया था।
प्रथम गुरु माँ होती जो बच्चे के लिए सब से लड़ जाती है,
माँ ही है वह जो अपने जीवन के अनुभव से जीना सिखलाती है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर