कार्तिकेय शुक्ल - गोपालगंज (बिहार)
राग के मधुर गीत सुनाए - गीत - कार्तिकेय शुक्ल
मंगलवार, अगस्त 31, 2021
मुझको मुझसे दूर कर के
और तुम क्यों पास आए?
क्या इसी ख़ातिर तुमने
राग के मधुर गीत सुनाए?
सांध्य वंदन हो चुका था,
मन निर्जन हो चुका था,
रात्रि के इस घने पहर में
दबे पाँव तुम फिर क्यों आए?
राग के मधुर गीत सुनाए।
कल कि जब कुछ कहना,
रीत नया एक गढ़ना था,
तब कि तुम होश में होकर,
कहना था जो कह न पाए।
रश्मियाँ सब बुझ चुकी थीं,
बिजलियाँ सब कड़क चुकी थीं,
और तुम क्या ख़ास कहने
रात के इस पहर आए?
राग के मधुर गीत सुनाए।
बीत चुकी बातों पर फिर
इक नई फिर बात क्यों हो?
जा चुके हैं दूर बहुत जो
उन पे फिर सवालात क्यों हो?
क्या कि बस इस ख़ातिर तुमने
प्रेम के नए दिप जलाए,
कि मिट चुकी थीं यादें जो
क्यों फिर उन्हें ज़ुबाँ पर लाए?
राग के मधुर गीत सुनाए।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर