बजरंगी लाल - दीदारगंज, आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)
मेरी ख़बर दे आओ - कविता - बजरंगी लाल
सोमवार, जुलाई 05, 2021
सावन की काली घटाओं सुनों,
अम्बर में बहती हवाओं सुनों,
उसके आँगन में जा बरसाओ रे!
मेरी कुछ तो ख़बर दे आओ रे!
आसमाँ में विचरतेे चाँद सुनों,
हे! रजत चाँदनी मेरी बात सुनों,
उसके आँगन में चाँदनी बिखराओ रे!
मेरी कुछ तो ख़बर दे आओ रे!
बाग़ों में चहकती चिड़ियों सुनों,
फूल और तितली कलियों सुनों,
उसके घर को तूँ जा महकाओ रे!
मेरी कुछ तो ख़बर दे आओ रे!
रात टिमटिमाते तारों सुनों,
जुगुनू और सितारों सुनों,
उसके घर में जा रोशनी फैलाओ रे!
मेरी कुछ तो ख़बर दे आओ रे!
पावस की झरती फुहारों सुनों,
नदिया और नज़ारों सुनों,
उसके यौवन को जाकर भिगाओ रे!
मेरी कुछ तो ख़बर दे आओ रे!
झुरमुट से बहती बयारों सुनों,
हे चिट्ठिया डाक और तारों सुनों,
उसकी चूनर को जाकर उड़ाओ रे!
मेरी कुछ तो ख़बर दे आओ रे!!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
सम्बंधित रचनाएँ
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर