रामासुंदरम - आगरा (उत्तर प्रदेश)
अग्निपथ की दिशा - कविता - रामासुंदरम
सोमवार, जुलाई 05, 2021
धधकती ज्वाला में,
जल तलाश रहें हैं।
उजड़ते उपवन में,
पुष्प सँजो रहे हैं।
सुनहरा क्षितिज भी,
अब धधक रहा है।
अमृत के इस प्याले में,
कुकुरमुत्ते उग रहे हैं।
विचित्र सा युद्ध है यह,
कैसी यह विभीषिका है
लोग कहते हैं,
यह कुदरत का क़हर है।
किन्तु,
यहाँ तो
मर्म दारुण को टटोलते,
गिद्ध उड़ रहे हैं।
कहीं क्रूर लालसाएँ भी परिपक्व हों,
निरंतर मकड़ जाल बुन रही है,
इन्हीं के रक्तिम प्रांगण में,
निरीह काल कवलित हो रहे हैं।
यह काल विध्वंसकारी है,
हमारी विघटनकारी प्रवृत्तियाँ ही है,
जो इन्हे हवा दे रहीं हैं,
संवेदनाओं को गौण समझ,
वैभव की मरीचिका में
भाव शून्य हो,
भटक रहीं हैं।
आओ कुछ तलाशें....
मानवता के सैलाब कहे जाने वाले
इस डगर में
ख़ालिस इंसान खोजें,
कृत्रिम बन चुके इस बहके परिवेश में
गुलाब की चंद पंखुड़ियाँ ढूँढें।
बहते अश्रु थम पाएँ,
इसलिए ही सही
कोई बाँध ढूँढें।
निराशा की इस आपाधापी में
आशा के बीज सँजोए,
हर पल बहती
समय सरिता में
अपनी सार्थकता ढूँढें।
कभी प्रहरी बन
या फिर,
याचक बन ही सही,
स्वयं को,
किसी के "आज" में
अपने "कल" को न तलाशने दें।
युग के प्रगति पथ पर
बिखर चुके काँटों पर
पुष्पों की सेज सजाएँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर