रश्मि प्रभाकर - मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
तुम्हें जब से देखा - गीत - रश्मि प्रभाकर
गुरुवार, जून 24, 2021
तुम्हें जब से देखा मैंने सरकार चुपके चुपके।
मुझे प्यार हो गया है बेशुमार चुपके चुपके।।
कभी फ़ोटो को तुम्हारी अपलक निहारती हूँ,
कभी आईने के आगे ज़ुल्फ़ें सँवारती हूँ,
तन्हा भरी महफ़िल में लम्हें गुज़ारती हूँ,
ख़्वाबों में भी मैं हमदम तुम को पुकारती हूँ।
दिल हो रहा है मेरा बे-क़रार चुपके चुपके।।
तन्हा तो याद तेरी, महफ़िल तो बात तेरी,
सोते में, जागते में, हर वक़्त बात तेरी,
दिल में भी बात तेरी, होठों पे बात तेरी,
हो शाम या सहर बस हर-दम है बात तेरी।
साँसों में बस गया है ये ख़ुमार चुपके चुपके।।
चुपके से मेरा तुझ से नज़रों का वो मिलाना,
दिल का धड़कना और फिर पलकों का वो झुकाना,
तेरा मुस्कुरा के दिल में मेरे चुपके चुपके आना।
फिर प्यार का मुकम्मल एक आशियाँ बनाना।
इज़हार चुपके चुपके, इक़रार चुपके चुपके।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर