असीम चक्रवर्ती - पूर्णिया (बिहार)
तूफ़ान - कविता - असीम चक्रवर्ती
गुरुवार, मई 27, 2021
प्रकृति करवट ले रही
बदल जाते बहुत कुछ
मानव लाचार हैं
युद्ध महामारी
और आँधी तूफ़ान
तवाह ज़िंदगी
चारों ओर से दुःख के वार्ता
बे-मौसम बारिश
उड़ा लिए घर द्वार
साँसें रोक दी हवा
असमय काल के गाल में
समाते जा रहे
असंख्य जन समुदाय।
सड़क विरान
मकान की दीवारें
पूछतेे सवाल
आकाश तो नहीं बदला
आज भी कोयल कूक रही
फूल खिल रहे
मन्द मन्द हवा चल रही।
सब आफ़त इन्सान पर
इंसानियत कहाँ जा रही
वक़्त की पहचान किसे है?
कहाँ है सुख का ठिकाना
किसकी पूजा करूँ
कौन रहवर, परवरदिगार
कौन क़ैदी कौन सी भूल
सवाल बिखरे पड़े।
कल कल बहती नदियाँ
हाथ पसारे खड़ी है,
बहुत कुछ कहना रह गया
जो चले गए,
आकाश की ओर देखता हूँ
कहीं से कोई तारा
आ धमके
जिसकी ज्योति में
अलोकित हो जाती संपूर्ण धरा।
श्रृष्टि उसकी
मर्ज़ी उसकी
नया सूरज उगेगा
विश्वास ही
केवल अपना है।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
सम्बंधित रचनाएँ
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर