रंगमंच असल ज़िंदगी का - कविता - सुनील माहेश्वरी

हँसने की इच्छा ना हो
तो भी हँसना पड़ता है।
जब कोई पूछे कैसे हो?
तो मज़े में हूँ कहना पड़ता है।।

फटेहाल हो हम चाहे कितने,
शिकन की चादर हटानी पड़ती हैं।
आर्थिक तंगी से जूझने पर भी
जेब से पैसा ढीला करना पड़ता है।।

शरीर चाहे साथ दे या ना दे,
नौकरी पर फिर भी जाना पड़ता है।
माइंडसेट, सेट हो चाहे ना हो,
घर में सोफासेट लगाना पड़ता है।।

ये ज़िंदगी का रंगमंच है दोस्तों,
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है।

सुनील माहेश्वरी - दिल्ली

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos