सरिता श्रीवास्तव "श्री" - धौलपुर (राजस्थान)
मरहम - कविता - सरिता श्रीवास्तव "श्री"
सोमवार, मई 17, 2021
ज़ख़्म बहुत गहरे हैं उनके, हर आँख यहाँ भीगी है।
किस किसके आँसू पोछेंगे, मानवता ही ज़ख़्मी है।
मरहम ही कम पड़ जाएगा, तन-मन सारा छलनी है,
अपने अपनों से बिछड़ गए, बचपन डूबी कश्ती है।
पाई-पाई घर बनवाया, खुशियाँ कोण-कोण बिखरी,
डूब रही हैं पितृ की साँसे, जो बेच घर खरीदी है।
किस ज़ख़्म पर मरहम रखेंगे, मन ही पूरा घायल हैं,
मानव संवेदन शून्य हुआ, शब ले जाए अकेली है।
भाव शून्य हुए पत्थर दिल हैं, रीति प्रीत को भूल गए,
दाह संस्कार तो किया नहीं, शब जल धार बहाई है।
तहस-नहस हो जाए दुनिया, अपना कोई छिन जाए।
चार कँधे नसीब ना होते, कैसी ये मजबूरी है।
धधक रहा है दहक रहा है, सब्र रख बिगड़ा है,
फ़ज़ाएँ बदल ही जाएँगी, कब तक रात अँधेरी है।
मरहम भी काम करेगा "श्री", घाव अभी ये ताज़े हैं,
वक़्त से बढ़कर कोई नहीं, वक़्त का मरहम ज़रूरी है।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos