ईद - गीत - नूरफातिमा खातून "नूरी"

सेवई में अब वो मिठास नहीं,
पहले सा ईद का एहसास नहीं।

ना किसी के घर जा सकते,
ना किसी को बुला सकते।
ना ही हाथ मिला सकते,
ना जी भर गले लगा सकते।

पास रहकर भी पास नहीं,
पहले सा ईद का एहसास नहीं।

तन्हा, चुपचाप पड़े है घर में,
कैसी उदासी है हर नज़र में।
हवाएँ घुल रही है ज़हर में,
सुकून गाँव में ना शहर में।

आज तो कुछ भी ख़ास नहीं,
पहले सा ईद का एहसास नहीं।

नूरफातिमा खातून "नूरी" - कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)

Join Whatsapp Channel



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos