प्रवीन "पथिक" - बलिया (उत्तर प्रदेश)
छोड़ दी मुहब्बत मैंने - कविता - प्रवीन "पथिक"
शनिवार, मई 22, 2021
छोड़ दी मुहब्बत मैंने!
पकड़ ली लेखनी।
जिससे लिख सकूँ सदियों का संताप,
जो हमारे मध्य;
चक्की के दो पाटों के बीच,
पिसता था निरंतर;
मंथर चाल से।
एक सपना,
जो वासना के भार से दबा;
खो गया था अतीत के अँधेरे में।
परन्तु आज फिर,
ललकार रहा अपनी चुनौतियों के साथ,
जिन्हे कभी आत्मसात किया था मैं।
मानता हूँ;
ये मार्ग सहज नहीं है।
तेरा विस्मरण भी आसान,
महज़ नहीं है।
फिर भी,
वो सब करूँगा;
जो तुम्हे प्रिय है।
कारण, मेरा लक्ष्य आज भी
सजीव है।
निर्मित होगा सपनों का महल;
बिन खिड़कियों के,
बिना कपाट के,
जिसके भीतर एक सुनहरा कल पनप सके;
निर्बाध, अक्षुण्ण।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर