गुड़िया सिंह - भोजपुर, आरा (बिहार)
कहने को लोग बड़े हो गए - कविता - गुड़िया सिंह
गुरुवार, अप्रैल 29, 2021
जैसे ही बचपन बीती,
कहने को लोग
बड़े हो गए।
उँगली थाम कर
गिरते सम्भलते थे,
जब से हैं अपने पैरों पर
खड़े हो गए,
उम्र थोड़ी क्या बीती,
संग बहुत कुछ गुज़र गया।
खिलखिलाति हँसी,
लम्हों का शुकुन,
न जाने कब किधर गया।
ना रही मासुमियत बातों में ही,
ना आँखों में सच्चाई रही,
ना बचा थोड़ा भी बचपना,
ना ही हृदय में,
वैसी अच्छाई रही।
कल, छपट, फ़रेब
सभी को भा गया,
अहम, ईष्या, द्वैष,
मन में सबो के आ गया।
बदल गया बहुत कुछ,
क्यों कभी किसी को,
अफ़सोस ना हुआ।
किस नींद में सोता रहा इन्सान,
कि इतना कुछ खोने का,
होश न रहा।
कितना अच्छा होता,
लोग बड़े होकर भी,
नदान रह जाते,
ज़िन्दा रहती जो मासुमियत,
तो ताउम्र इंसान रह जाते।
फिर होती किसे,
गिला शिकवा किसी से,
साज़िशें, रंजिशें ना होती,
होता भाईचारा, सम्बन्धों में,
बचपन का मान रख लेते।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर