मोहित बाजपेयी - सीतापुर (उत्तर प्रदेश)
तुम अगर राधिका बन सको हे प्रिये - गीत - मोहित बाजपेयी
शनिवार, अप्रैल 17, 2021
तुम अगर राधिका बन सको हे प्रिये,
मैं तुम्हारा ही घनश्याम हो जाऊँगा।
हम है उषा और संध्या सरीखे मगर,
रंग हूँ रंग में मैं भी खो जाऊँगा।।
इंद्रधनुषों कि आभा सरीखी हो तुम,
चंद्रिका हो या भागीरथी धार हो।
घाटियों सा बिछा तेरे आगोश में,
ग्राम गीतों सा मैं उनका तुम सार हो।।
है तुम्हारा सपन रातरानी प्रिये,
तुम चमेली, कुमुद, केतकी हार हो।
जिनमे जगकर के बाकी रह जग में क्या?
तुम उन्ही नैनो का कोई त्योहार हो।।
रागिनी बन सकोगी अगर तुम प्रिये,
मैं तुम्हारा गहन राग हो जाऊँगा,
हम है उषा और...
तुमको देखा हिला शांत मन सिंधु जल,
कुछ अनोखी सी हलचल भी होने लगी।
तुम में खोए रहे कल्प भर ये अधर,
रूह आलिंगनों में ही सोने लगी।।
खो रही पूर्णिमा है अमावस में जब,
हम विचरते रहे सातो आकाश में।
दूर दुनिया को रख तन की सीमाएँ तज,
चेतनाएँ मिली दूर अवकाश में।।
चांदनी बन सकोगी अगर तुम प्रिये,
मैं तुम्हारा सुचिर चाँद हो जाऊँगा,
हम है ऊषा और...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर