सख़्त शहर नहीं क़बीले हैं - सजल - अविनाश ब्यौहार

सख़्त शहर नहीं क़बीले हैं।
हरकत से ढीले-ढीले हैं।।

लगे हुए जो घर के सम्मुख,
कनेर वे पीले-पीले हैं।

बादाम-दशहरी या चौसा,
यहाँ आम बहुत रसीले हैं।

थाने वाले वे हैं अफ़सर,
स्वभाव से वो रंगीले हैं।

मान-मनौव्वल करवाते हैं,
या ज़िद्दी और हठीले हैं।

अविनाश ब्यौहार - जबलपुर (मध्य प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos