महेश "अनजाना" - जमालपुर (बिहार)
फिर से आया है कोरोना - गीत - महेश "अनजाना"
शनिवार, अप्रैल 24, 2021
लो फिर छा गया है कोना कोना।
कोहराम फिर मचाया है कोरोना।
जो हद में रहते हम सभी मिलकर,
ना पड़ता फिर से इस कदर रोना।
बे-ख़ुदी में रहे यूँ, बे-ख़बर की तरह,
अब खेल कोई इसको समझो ना।
अजनबी बेवफ़ा अगर छु जाए तो,
रंग रूप चाहे गोरा हो या सलोना।
लाखों आए हैं इनके चपेट में यहीं,
रसूख़ वाले इसकोे कम समझो ना।
सड़क पे ना निकले कोई बे-वज़ह,
मास्क पहनो, साबुन से हाथ धोना।
दिल के करीब रहो, फ़ासले बनाकर,
'अनजाना' सितमगर से यूँ डरो ना।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर