विनय "विनम्र" - चन्दौली (उत्तर प्रदेश)
दहेज दानव - कविता - विनय "विनम्र"
सोमवार, मार्च 08, 2021
दहेज के बाज़ार में बिकती हुई ये बेटियाँ,
सुन्दरता के मापदंड में टिकती नहीं ये बेटियाँ,
शासन भी इंकलाब संग अकसर लगाता है गुहार,
स्लोगन में मेरे देख लो "बढती व पढती बेटियाँ",
बंदरों की फौज में माता पिता की खिलखिलाहट,
शादी से पहले बहू में क्या देखती हैं बेटियाँ?
हर शख़्स देनें में मगन है दूसरों को दोष बस,
समाज के हर एक घर में रो रही हैं बेटियाँ।।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos