कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
तेरा शैदा हैं कवि - कविता - कर्मवीर सिरोवा
मंगलवार, मार्च 02, 2021
मेरा आशियाना ढूँढती हैं
तेरी आँखों का जलना,
आओ, देखना शब कहेगी
इस घर में चाँद रहता हैं।
निगाहों को जब से
तेरा दीदार हुआ हैं,
अब्तर इस दिल का
हर कोना जवां लगता हैं।
तेरी आँखों में
कोई अक्स दिख रहा हैं,
मेरी तस्वीर हैं
या कोई धोखा लगता हैं।
राहतों की खोज में
तुझसें मुलाक़ात हो गई,
मुंतज़िर नयनों में
अब तेरा चेहरा रहता हैं।
जीवन इस क़दर बरसा हैं
तेरी आँखों से,
जब से तूने आँखें फेरी,
मेरा दम घुटता हैं।
तेरी रानाई पे
हुजूम नज़रों का लगता हैं,
शाद हैं वो चश्म
जिसें तेरा दीदार मिलता हैं।।
क्यूँ निगाहों को अब
तेरा इंतज़ार रहता हैं,
कर्मवीर को घर भी अब
परेशाँ करता हैं।।
निकले हैं तुम्हारी जूस्तजू के लिए
इस भीड़ में,
मैं दुनिया में हूँ
तेरा मेरा होना हसीं ख़्वाब लगता हैं।
ख़्यालों की कच्ची रूह को
जिस्म परोसता हूँ,
तेरा शैदा हैं कवि,
तुझें सरापा-ए-नक्श लिखता हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर