संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
प्रकृति - गीत - संजय राजभर "समित"
बुधवार, फ़रवरी 10, 2021
हरे-हरे औ' पीले-पीले,
उपवन सारा अलंकृत है।
वृंत-वृंत पर फूल खिले हैं,
और समीर सुगंधित है।।
मस्त मगन हो बैठी कोयल,
मधुरिम कंठ अलाप रही।
गूँज रहे भ्रमरों के गूँजन,
ताल मयूरा थाप रही।।
वसंत ऋतु की मादकता में,
चर-अचर सभी पुलकित है।
वृंत-वृंत पर फूल खिले हैं,
और समीर सुगंधित है।।
गुनगुने धूप से नहलाती,
किरणें प्यारी-प्यारी हैं।
शीतल मंद हवाओं में अब,
खिली-खिली सुकुमारी है।
उठी हुई उन्मादी लहरें,
नस-नस में संचारित है।
वृंत-वृंत पर फूल खिले हैं,
और समीर सुगंधित है।।
ग्वाल बाल सब खेल रहे हैं,
अँगड़ाई भरे गवैया।
ढोल के थाप बजे चौपाल,
नव कवि लिख रहे सवैया।
सौंदर्यबोध जिसको भी है,
वही सदा आनंदित है।
वृंत-वृंत पर फूल खिले हैं,
और समीर सुगंधित है।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर