मोहम्मद मुमताज़ हसन - रिकाबगंज, टिकारी, गया (बिहार)
बेटी बचाओ - कविता - मोहम्मद मुमताज़ हसन
गुरुवार, अक्तूबर 08, 2020
कब तलक मोमबत्तियां जलाते रहेंगे हम!
आबरू लूटती रहेगी मातम, मनाते रहेंगे हम!
वक़्त बदला, लोग बदले, सोच न बदली,
'फिर फिर निर्भया कांड' दोहराते रहेंगे हम!
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' बेमानी है
जबतक, बेटियों की शहादत मनाते रहेंगे हम!
देकर दिलासा उस अभागी माँ को कबतक,
मुआवजों का मरहम लगाते रहेंगे हम!
मांगती है इंसाफ आत्माएं अदालत से,
और क़ातिल को तारिखों पर बचाते रहेंगे हम!
अस्मतें लुटती रहेगी बचता रहेगा अमानुष,
संसद में नित् नए कानून, बनाते रहेंगे हम!
खुद ही करते हैं नजरो से वार बेटियों पे,
हिफाजत का शोर भी मचाते रहेंगे हम!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर