इसी जन्म मे इसी जीवन मे
हम सभी को मान मिला है
बाबा तुझे प्यार करने को
पूरा हिंदुस्तान मिला है।
नाम तुम्हारा है, जहां पे
भेद - भाव का भाव मिटा है
बाबा तुझे प्यार करने को
पूरा हिंदुस्तान मिला है।
क्लेश लिया तुमने बाबा,और
भाईचारा का ज्ञान दिया है
बाबा तुझे प्यार करने को
पूरा हिंदुस्तान मिला है।
मानवता है धर्म हमारा
जन-जन को उपहार मिला है
बाबा तुझे प्यार करने को
पूरा हिंदुस्तान मिला है।
दीप बुझे थे जिन आँखों के
उन आँखों को ज्ञान मिला है
बाबा तुझे प्यार करने को
पूरा हिंदुस्तान मिला है।
बाबा के विश्वास से ही, आज
धर्मनिरपेक्ष यह राष्ट्र मिला है
बाबा तुझे प्यार करने को
पूरा हिंदुस्तान मिला है।
आँखों मे पानी थे जिनके
होंठों पर मुस्कान मिला है
बाबा तुझे प्यार करने को
पूरा हिंदुस्तान मिला है।
तेरे कृपा से ही बाबा
संविधान का ज्ञान मिला
बाबा तुझे प्यार करने को
पूरा हिंदुस्तान मिला है।
बाबा तेरे संदेशों से
एकता का भाव मिला है
बाबा तुझे प्यार करने को
पूरा हिंदुस्तान मिला है।
शेखर कुमार रंजन - बेलसंड, सीतामढ़ी (बिहार)