हुए जो गैर के - ग़ज़ल - कुमार निर्दोष

मैं तेरे प्यार में ये काम भी कर जाऊँगा 
हुए जो गैर के, तेरे दर पे ही मर जाऊँगा

सहारे तुझको मिलेंगे बहुत ही दुनिया में
मैं तो बिन तेरे अब एक पल भी ना रह पाऊँगा

ना मुझको छोड़ना तू सुनले ऐ मेरी मितवा
तूने छोड़ा तो बता दे कहाँ मैं जाऊँगा

तुझको चाहा तुझे पूजा हर इक जन्म मैंने 
इस जन्म कैसे किसी और का हो जाऊँगा

ना मुझे देख तू, हसरत भरी निगाहों से
मैं आँसू बन तेरी आँखों में समा जाऊँगा

याद कर करके मुझे उम्र भर रोती रहना 
मैं बनके दूल्हा चार काँधे, चला जाऊँगा

कुमार निर्दोष - दिल्ली

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos