रहे नहीं इरफान - गीत - समुन्दर सिंह पंवार



दुःखी आज हिन्द का हर इंसान
रहे नही अभिनेता इरफान

सही जाती नहीं ये पीर
बरसता अँखियों से ये नीर
थी उम्र अभी तो जवान
रहे नहीं अभिनेता इरफान

गांव से चलकर आया
बॉलीवुड में नाम कमाया
अपनी अलग बनाई पहचान
रहे नही अभिनेता इरफान

थी सूरत प्यारी - प्यारी
थी गजब की अदाकारी
थी मीठी - मीठी जुबान
रहे नही अभिनेता इरफान

तुम नही भुलाये जाओ
रह - रहकर याद आओ
हुआ पंवार भी परेशान
रहे नही अभिनेता इरफान

समुन्दर सिंह पंवार
रोहतक हरियाणा

Join Whatsapp Channel



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos