गिरेन्द्रसिंह भदौरिया 'प्राण' - इन्दौर (मध्यप्रदेश)
मुख्य पृष्ठ
कविता
जन्मदिन
शुभकामना
आपके जन्मदिवस पर - कविता - गिरेन्द्र सिंह भदौरिया 'प्राण' | जन्मदिन पर कविता
आपके जन्मदिवस पर - कविता - गिरेन्द्र सिंह भदौरिया 'प्राण' | जन्मदिन पर कविता
शुक्रवार, सितंबर 20, 2024
वन्दनवारों से सजी आज,
वीथी में धूम तुम्हारी है।
मंगलकारी हो जन्मदिवस,
ऐसी अभिलाष हमारी है॥
दिनरात चौगुनी बढ़ती हो,
सम्मान तुम्हारे साथ चलें।
बरसात ख़ुशी की हो ऐसी,
पथ से दुख भागें हाथ मलें॥
जीवन फूलों सा महक उठे,
सम्पदा विभा से भरी रहे।
सूरज सा दमके मुखमण्डल,
मुस्कान अधर पर धरी रहे॥
अनुराग भावना से पूरित,
गा रहा गीत परिवारी है।
मंगलकारी हो जन्मदिवस,
ऐसी अभिलाष हमारी है॥
हर बार सफलता मिले तुम्हें,
असफलता नाम निशान न हो।
अकलंक कीर्ति फैले जग में,
व्याकुलता रोग थकान न हो॥
पुरखों की कृपा रहे तुम पर,
आशीष बुज़ुर्गों के बरसें।
वरदान देवता देने को,
घर पर आएँ चलकर हरसें॥
हर युग तुम पर अभिमान करे,
इच्छित जीवन की पारी है।
मंगलकारी हो जन्म दिवस,
ऐसी अभिलाष हमारी है॥
पा आयु विजय आकाश छुओ,
अपने कुल का यश धाम करो।
चन्दा-सूरज हों मगन देख,
गुरुओं का जग में नाम करो॥
आनन्द लुटाती नदी बनो,
ख़ुशियों से भरे किनारे हों।
हो जन्म सार्थक और सफल,
पूरे अरमान तुम्हारे हों॥
हो उम्र हज़ारी हृष्ट-पुष्ट,
कामना 'प्राण' की भारी है।
मंगलकारी हो जन्मदिवस,
ऐसी अभिलाष हमारी है॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर