प्रमोद कुमार - गढ़वा (झारखण्ड)
जिस दिन समझ लोगे - गीत - प्रमोद कुमार
शनिवार, सितंबर 21, 2024
जिस दिन समझ लोगे मेरे प्यार को तुम,
मज़ा ज़िंदगी का आने लगेगा।
आँखों में सपने सजने लगेंगे,
नशा बेख़ुदी का छाने लगेगा।
अँखियों के रस्ते से दिल में समाना,
सीखा कहाँ तुमने सच-सच बताना,
क़ातिल अदाओं संग ज़ुल्मी इशारे,
बताओ तुम्हीं कैसे कोई जी सकेगा।
जिस दिन समझ लोगे...
उल्फ़त ना देखे है कभी भी घराना,
परवा किसी की ना करता फ़साना,
रखने को ज़िंदा मुहब्बत के क़िस्से,
बाती-दीये की भाँति हरदम जलेगा।
जिस दिन समझ लोगे...
ये दिल जबसे तेरा हुआ है दीवाना,
समझे है इसको तो पागल ज़माना,
मिला ना सहारा जो नादाँ दिल को,
ग़म-ए-बेवफ़ाई में तिल-तिल मरेगा।
जिस दिन समझ लोगे...
समझो दिल्लगी ना इसको हवा दो,
कभी पास आकर ज़रा मुस्कुरा दो,
तो बागों में कलियाँ खिलने लगेंगी,
बहारों का मौसम फिर छाने लगेगा।
जिस दिन समझ लोगे...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर