हेमंत कुमार शर्मा - कोना, नानकपुर (हरियाणा)
हिन्दी - कविता - हेमन्त कुमार शर्मा
गुरुवार, सितंबर 14, 2023
कभी छाया में
कभी प्रयोग की धूप में बैठ गई।
रीति के कोमल भावों से,
बिहारी की गहराई में,
घनानंद की भावुकता का,
कम्बल ओढ़ के बैठ गई।
कबीर के तीक्ष्ण बाणों का,
मीरा की विरह पीड़ा में,
सहजो के काव्य रहस्य का,
कण्ठहार सँजो के बैठ गई।
बलिदानों की वेदी से,
शोषितों की वाणी में,
हल की मुँह-ज़बानी का,
शृंगार करा के बैठ गई।
चलचित्रों की भाषा से,
गीतों में मचलते भावों में,
प्रेमी जनों के हृदय का,
कथ्य सुना के बैठ गई।
वीरों के छंदों से,
भारत के दुर्दिन में,
अपनों के छल का,
संताप बता के बैठ गई।
तुलसी की गाती चौपाइयों से,
सूर की एकनिष्ठ भक्ति में,
जायसी के काव्य का,
आधार दिखा के बैठ गई।
अलकों के गहरे फंदों से,
सम पीड़ा के सम्बन्धों में,
नवीन प्रगति का,
आशा दीप जला के बैठ गई।
दयानंद के गद्य की तेजस्विता से,
एक सन्त दिखा के निराला में,
और अन्य अनगिनत प्रयास का,
हिन्दी व्याख्यान कर के श्रेष्ठ हुई।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर