जगत के कुचले हुए पथ पर भला कैसे चलूँ मैं? - कविता - हरिशंकर परसाई
मंगलवार, अगस्त 22, 2023
किसी के निर्देश पर चलना नहीं स्वीकार मुझको,
नहीं है पद चिह्न का आधार भी दरकार मुझको।
ले निराला मार्ग उस पर सींच जल काँटे उगाता,
और उनको रौंदता हर कदम मैं आगे बढ़ाता।
शूल से है प्यार मुझको, फूल पर कैसे चलूँ मैं?
बाँध बाती में हृदय की आग चुप जलता रहे जो,
और तम से हारकर चुपचाप सिर धुनता रहे जो।
जगत को उस दीप का सीमित निबल जीवन सुहाता,
यह धधकता रूप मेरा विश्व में भय ही जगाता।
प्रलय की ज्वाला लिए हूँ, दीप बन कैसे जलूँ मैं?
जग दिखाता है मुझे रे राह मंदिर और मठ की,
एक प्रतिमा में जहाँ विश्वास की हर साँस अटकी।
चाहता हूँ भावना की भेंट मैं कर दूँ अभी तो,
सोच लूँ पाषान में भी प्राण जागेंगे कभी तो।
पर स्वयं भगवान हूँ, इस सत्य को कैसे छलूँ मैं?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर