यादों के अवशेष - कविता - नीतू कोटनाला

सभ्यताओं का चेहरा
तुम्हारे जैसा होता है
जिसमें होते हैं 
मेहनत के अवशेष
होती है वो गूढ़ भाषा
जिसे समझा जाना मुश्किल है
होते हैं वो दुख भरे अनुभव
जैसे ढहा देती है प्रकृति
किसी सभ्यता को
बस एक अंतर है 
तुम में और सभ्यता में
सभ्यता आती है
चली जाती है
लेकिन तुम एक बार आते हो
और फिर यह प्रक्रिया
दोहराई नहीं जाती
और बच जाते हैं
तुम्हारे मेरे बीच 
यादों के वो अवशेष।

नीतू कोटनाला - दिल्ली

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos