राजेश 'राज' - कन्नौज (उत्तर प्रदेश)
कहाँ हो तुम अनुपस्थित? - कविता - राजेश 'राज'
रविवार, मई 28, 2023
फूलों में जो मृदु सुवास है
विमल इन्दु में जो उजास है
मलय पवन जो लिए गीत है
तटिनी का जो प्रिय संगीत है
सबमें तुम हो पुलकित
कहाँ हो तुम अनुपस्थित?
सागर की जो धड़कन है
भूधर की जो जकड़न है
खगकुल का जो कलरव है
विभावरी में जो नीरव है
सबमें तुम हो व्यवस्थित
कहाँ हो तुम अनुपस्थित?
जवाँ दिलों में जो कंपन है
मेरे मन में जो सिहरन है
सदैव तुम्हारा ही एहसास है
लगता हरपल तू आसपास है
ये जीवन तुमसे स्पंदित
कहाँ हो तुम अनुपस्थित?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर