सुनील खेड़ीवाल - चुरू (राजस्थान)
वक़्त यूँ ज़ाया न कर - नज़्म - सुनील खेड़ीवाल
गुरुवार, मार्च 16, 2023
मसर्रतों की तलाश में अपनों से ख़ुद को यूँ पराया न कर,
बेशक़ गर्दिश भरा है सफ़र, तू चल वक़्त यूँ ज़ाया न कर।
हाँ, मिल ही जाएगी मंज़िल, ज़रा ख़ुद पर एतबार तो रख,
अमीरी नहीं, ना सही, बज़्म में ग़ुर्बत यूँ दिखाया न कर।
वक़्त ऐसा भी आएगा, ज़माना मुरीद होगा तेरे जवाब का,
कशिश वो पैदा कर, बस ख़ुद पर सवाल यूँ उठाया न कर।।
गर ख़्वाईश है दिल में, कुछ बेमिसाल कर गुज़र जाने की,
ख़ुद पर कर यक़ीं, बिखर जाने का ख़्याल यूँ लाया न कर।
गर जुनून चाह में हो, कायनात को भी ना-गवारा तो नहीं,
तू चाह की गवाही तो दे, वगरना चाह को यूँ जताया न कर।
मुमकिन है हर गाम पे तेरे हौसलों का इम्तिहान बेशुमार हो,
कोशिशें भी तेरी बेइंतहा हो, तू चल हौसला यूँ गँवाया न कर।
उतर दरिया में 'सुनील', बैठ किनारे मुश्किलें यूँ गाया न कर,
उथले-उथले ही सही, तैराकी से ख़ुद को यूँ बचाया न कर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर