डॉ॰ आलोक चांटिया - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
आँखों का सपना - कविता - डॉ॰ आलोक चांटिया
शनिवार, फ़रवरी 04, 2023
दिन भर मुट्ठी में
उजाला पकड़ता रहा,
फिर भी क्यों मन
अँधेरे से डरता रहा,
पग ने भी जाने कितना
पथ चल डाला,
कहते जीवन को
अब भी है, मधुशाला,
सृजन का असली
मतलब तारे समझाए
देख निशा के संग
कुछ सपने भी है आए,
बुन कर इनको फिर
नींद के रंग से भर दो,
साँसों की वीणा से
मन्त्र मुग्ध सा कर दो,
'आलोक' की आहट सोच
रात छोटी हो जाए,
हर आँखों का स्वप्न
पूरब का दर्शन भर दो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर