ऋचा गुप्ता - जमालपुर (बिहार)
स्थिरता में जीवन - कविता - ऋचा गुप्ता
बुधवार, जनवरी 04, 2023
खुले आकाश के नीचे इक्ट्ठा हुआ जल
बादलों का प्रतिबिंब जैसे ज़मीं से झाँकता महल
चारों ओर हरियाली दूब और चहल पहल
आँखें और तरंगों के जादू से वाष्पित फ़सल
धरती का शृंगार है करती वर्षा सफल
उदक और उम्मीदों से खिलते अनेकों कमल
समय कभी ना रूकता होता बड़ा ही तरल
बुलंदियों की संभावनाओं पर निर्भर विश्व सकल
छूना है आकाश तो आओ करें अमल
स्थिरता में जीवन ढूँढ़ें हम नवल धवल।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर