गोकुल कोठारी - पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)
दशरथ माँझी - कविता - गोकुल कोठारी
सोमवार, नवंबर 14, 2022
फड़कती भुजाओं का ज़ोर देखा,
क्या ख़ूब बरसे घनघोर देखा।
कर्मों की बहती दरिया देखी,
उससे निकलती नई राह देखी।
इतिहास रचने की चाह देखी,
माँझी के प्रण की थाह देखी।
कौन दिखाया राह नदी को,
सूरज को चलना कौन सिखाया।
चीर दिया चट्टानों को वह,
यह अतिरेक कहाँ से आया।
आशा को तो जानो मोती,
वह मोती के सीप बने।
नतमस्तक कर गहन तमस को,
जगमग जगमग दीप बने।
हार जीत की जिनको बिल्कुल भी परवाह नहीं,
अग्निपथ पर चलने वालों को अंधेरी राह नहीं।
क़दमों से नापी धरा न ही घोड़ा न ही रथ पर,
हाथों को हथियार बना सतत अग्रसर कर्म पथ पर।
करके दर्प शिखर का मर्दन बन जाते हैं जो ख़ास,
ख़ून पसीने से लिखकर जाते हैं इतिहास।
धारा के प्रतिकूल बहे और कर डाला अपने अनुकूल,
जैसे सागर की गहराई में सरिता ढूँढ़े अपना मूल।
एक-एक पग से नापी धरा और छितराई चट्टान,
मानव का देखा उत्थान बनते देख लिया भगवान।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर