सतीश शर्मा 'सृजन' - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
कुंभकार : अध्यापक - कविता - सतीश शर्मा 'सृजन' | शिक्षक दिवस पर कविता
सोमवार, सितंबर 05, 2022
गीली मिट्टी को गढ़-गढ़ कर,
देते बर्तन सा बृहदाकार।
अनुपम है योगदान तेरा,
है नमस्कार हे कुंभकार।
आगे चल कर कोई घड़ा बने,
प्याला प्याली कुल्हड़ थाली।
सबको आकार दिया विधि से,
कोई भी पात्र नहीं खाली।
हैं चाक से उतर चले पकने,
कल चाक पर कोई और चढ़े।
समभाव में कारीगर रचता,
नित भिन्न-भिन्न के पात्र गढ़े।
अलविदा स्वागतम है समान,
एक कुंभकार का यही मरम,
अवसाद हर्ष से ऊपर रह,
करता जाए निज सहज करम।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर